Bihar: भरी पंचायत में बेटे ने पिता को चाकू से गोद कर मार डाला

अपराध देश बिहार
Spread the love

बेतिया। हैरान कर देने वाली घटना बिहार के पश्चिम चंपारण से सामने आई है, जहां नरकटियागंज में शिकारपुर थाने के बैरिया गांव में पंचायती के दौरान एक युवक ने अपने ही पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना शिकारपुर थाने के बैरिया गांव की है।

मृतक की पहचान बैरिया गांव निवासी चंद्रशेखर साह उर्फ जक्शन साह (65) के रूप में हुई है। चाकू मारने के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर व जमीन के हिस्से को लेकर चंद्रशेखर साह का अपने ही बेटों राधाकांत व राजकिशोर से विवाद चल रहा था। इस को लेकर गांव में रविवार के दिन दो बार पंचायती भी हुई थी। जब बात नहीं बनी तो रविवार की रात के वक्त फिर से पंचायती हुई।

इस दौरान जब बात नहीं बनी, तो राधाकांत साह के इशारे पर उसके भाई राजकिशोर साह ने अपने ही पिता को चाकू से गोद कर मार डाला और भाग निकला। घटनास्थल पर ही बुजुर्ग चंद्रशेखर की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने मृतक के बड़े बेटा राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया है और राजकिशोर साह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। वह मृतक का बड़ा पुत्र है। परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी लालमुनि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj