गोस्सनर महाविद्यालय में ड्रग मुक्त भारत के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। गोस्सनर महाविद्यालय के व्यावसायिक विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ‘ड्रग मुक्त भारत के लिए जागरुकता’ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मास कम्युनिकेशन विभाग की सहायक प्राध्यापक महिमा गोल्डेन बिलुंग के स्वागत अभिभाषण के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि आज के समय समाज के लोगों को विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने और उनके हानियों से बचने के लिए जागरूक रहने की जरूरत हैं। यह कार्यक्रम नालसा ‘डॉन- ड्रग जागरुकता और कल्याण मार्गदर्शन – ड्रग मुक्त भारत के लिए योजना 2025’ के तहत किया गया।

इस कार्यक्रम में डालसा के राजेश कुमार सिन्हा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के खुफिया अधिकारी राकेश भारती, राहुल मीणा, सीआईडी के सब इंस्पेक्टर रिजवान अंसारी, लाइव सेवर के अतुल गेरा, कुमारी वर्मा, डालसा की संपा दास भारती शाहदेव, लोवर थाना के सहायक उप निरीक्षक राम गणेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

लाइव सेवर के अतुल गेरा ने कहा कि ड्रग के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने समाज में मौजूद ड्रग विक्रेता, पैडलर की जानकारी दी कि इनकी जानकारी मिलने पर आपको सूचना देनी चाहिए, ताकि भारत का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

रामगढ़ की पूर्व बाल कल्याण समिति की आरती वर्मा ने विद्यार्थियों को ड्रग से दूर रहकर स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए उत्साहित किया।

सीआईडी के रिजवान अंसारी ने सीआईडी की कार्यप्रणाली और जीवंत उदाहरणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे नशा से दूर रहना है, ताकि बड़ा नशा से बचा जा सके। कोई भी पार्सल बिना जाने नहीं ले जाना चाहिए। बहुत सारे लोग पैसों के लालच में गलत रास्ता इख्तियार कर लेते है जो उनके लिए खतरा हो सकता है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के राकेश भारती ने कहा कि ड्रग के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी, जिससे बचना जरूरी है। हेल्पलाइन नंबर 1933 की जानकारी भी दी। अगर कोई ड्रग डीलर की जानकारी देता है तो उसकी सूचना गुप्त रखी जाती है। आज बहुत सारे युवाओं की जरूरत है, जो वॉलंटियर बन कर समाज को ड्रग मुक्त बना सकते है।

इस जागरुकता सत्र में बीबीए, बीसीए, आईटी, बायोटेक, मास कम्युनिकेशन के 350 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। सभी ने मिल कर प्रण भी किया कि भारत को ड्रग मुक्त बनाने में अपना सहयोग देंगे।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो इलानी पूर्ति, बर्सर प्रो प्रवीण सुरीन, प्रो आशा रानी केरकेट्टा, सहायक प्राध्यापक निशा सोरेंग, सहायक प्राध्यापक रचना, सहायक प्राध्यापक बिनय हंसदा, सहायक प्राध्यापक सुरेंद्र प्रजापति, सहायक प्राध्यापक रंजीत कुमार, सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार सहित अन्य का योगदान था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK