तेजस्‍वी यादव के काफिले में घुसा तेज रफ्तार ट्रक

Uncategorized
Spread the love

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। यह घटना शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे वैशाली जिले के गोरौल के समीप घटी। घटना के वक्‍त वे एक चाय की दुकान में रूके थे। तेजस्‍वी मधेपुरा से कार्यक्रम कर लौट रहे थे।

तेजस्‍वी यादव एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना उस समय हुई, जब तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ एक चाय की दुकान पर रुके थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उनके काफिले की एक गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। उन्‍हें हाजीपुर सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

तेजस्वी यादव इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने तुरंत घायलों से अस्‍पताल में मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

इससे पहले, फरवरी 2024 में बिहार के पूर्णिया जिले में तेजस्वी यादव की ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान उनके काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी का एक कार से टक्कर हो गई थी।

इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक, होम गार्ड जवान मोहम्मद हलीम की मौके पर ही मौत हो गई थी। छह पुलिसकर्मी और कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK