पासिंग आउट परेड में 197 अग्निवीरों ने ली राष्ट्र सेवा की शपथ

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

  • एकसमान चाल, सटीक ड्रिल और अनुशासित प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ। गोरखा प्रशिक्षण केंद्र, वाराणसी में 3 जून, 2025 को आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान 197 अग्निवीरों ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली। परेड की समीक्षा ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता, एसएम, कमांडेंट, 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र ने की।

यह समारोह 31 सप्ताह के कठिन बुनियादी एवं उन्नत युद्ध प्रशिक्षण का समापन था, जिसमें युवाओं को अनुशासित, मानसिक रूप से सशक्त, युद्ध-कुशल और जांबाज़ सैनिकों में परिवर्तित किया गया।

गोरखा प्रशिक्षण केंद्र अपनी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं और भारतीय सेना के भावी योद्धाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये अग्निवीर अब विभिन्न सक्रिय परिचालन इकाइयों में तैनात होकर देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे।

इस परेड में अग्निवीरों के गर्वित परिजनों, वरिष्ठ सैनिकों एवं वाराणसी के गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह सैन्य अनुशासन और परिशुद्धता का एक उत्कृष्ट प्रदर्शन था। अग्निवीरों की एकसमान चाल, सटीक ड्रिल और अनुशासित प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जब परेड ने सलामी मंच के समक्ष आर्म्स प्रजेंट किया, तब वहां जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। आत्मविश्वास से लबरेज, अनुशासित इन जवानों को देख परिजनों की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू छलक पड़े।

प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित अग्निवीरों को पदकों से सम्मानित किया गया।

बैटल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में श्रेष्ठ       एवी करन भट्टराई
ड्रिल में श्रेष्ठ                             एवी अरुण तमांग
द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन             एवी सूरज गुरुङ
रणनीति, फायरिंग एवं सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन    एवी विदांश बिष्ट

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK