राज्य के केवीके के वरीय वैज्ञानिकों की दो दिवसीय वार्षिक कार्य योजना पर कार्यशाला

झारखंड कृषि
Spread the love

रांची। राज्य के 23 केवीके के वरीय वैज्ञानिकों की दो दिवसीय वार्षिक कार्य योजना पर कार्यशाला का आयोजन 5 मई को मोरहाबादी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।

इस अवसर पर आईसीएआर, अटारी जोन-चार के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ. डी.वी. सिंह, डॉ. मोनोबुल्लाह,  बीएयू के प्रसार निदेशक डॉ. जगन्नाथ उरांव, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, और सभी 23 कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोरहाबादी परिसर में आईसीएआर, अटारी जोन-चार के सहयोग से मिलेट प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन निदेशक डॉ. अंजनी कुमार, स्वामी भवेशानंद एवं अन्य अतिथियों ने किया।

कार्यशाला में डॉ अंजनी कुमार ने सभी प्रतिभागियों को वार्षिक कार्य योजना सम्बंधित उचित तकनीक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर केवीके एवं प्रगितिशील किसानों के बीच 4 प्रत्यक्षण करने, प्री. खरीफ जलवायु अनुकूल कृषि पर जागरुकता कार्यक्रम एवं वार्षिक रिपोर्ट को एएएमएस पोर्टल पर अपलोड करने सम्बंधित निर्देश दिये।

प्रधान वैज्ञानिक (अटारी जोन-चार) डॉ डी.वी. सिंह ने किसानों की समस्याओं से सम्बंधित उपयुक्त आनफार्म टेस्टिंग और फ्रंटलाइन प्रदर्शन पर ध्यान केन्द्रित किया। इस कार्यक्रम में आईसीएआर, नई दिल्ली के डीडीजी (प्रसार) ने सभी वैज्ञानिकों को ऑनलाइन दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर दिव्यायन केवीके के सभी वैज्ञानिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK