सीसीएल के अरगड्डा क्षेत्र का जल शोधन संयंत्र अब नए स्‍वरूप शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल के अरगड्डा क्षेत्र का पुराना जल शोधन संयंत्र अब स्‍वरूप में सक्रिय हो गया है। सीसीएल के नेतृत्व में इस संयंत्र का व्यापक नवीनीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। 1.0 मिलियन गैलन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह संयंत्र 1992 में चालू किया गया था। तब से पहली बार इसका इतने व्यापक स्तर पर पुनरुद्धार हुआ है।

इस परियोजना का पुनरुद्धार सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एन.के. सिंह और निदेशक (मानव संसाधन) एच.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।

संयंत्र के नवीनीकरण की ज़िम्मेदारी प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम मेकॉन को सौंपी थी। उसने पुराने और क्षतिग्रस्त फिल्टर बेड, एरेटर, क्लैरिफ्लोक्युलेटर और पंपों का कायाकल्प किया। इसके साथ ही जल प्रवाह और शुद्धिकरण प्रणाली को नए सिरे से डिजाइन किया गया, ताकि संयंत्र अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सके।

इसके उद्घाटन अवसर पर महाप्रबंधक (असैनिक/कल्याण एवं सेवाएं) राजेश मोहन और बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि व कल्याण बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे। महाप्रबंधक (असैनिक/कल्याण एवं सेवाएं) ने बताया कि सीसीएल न केवल शुद्ध पेयजल के आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि वितरण तंत्र-विशेषकर पाइपलाइनोंकी हालत को सुधारने के लिए भी कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि नल तक स्वच्छ और निरंतर जल पहुंचे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK