रांची। भारतीय फुटवियर ब्रांड श्रीलेदर्स 4 मई, 2025 को रांची के लालपुर में अपना नया शोरूम खोलेगा। प्लाजा सिनेमा के सामने एचबी रोड पर स्थित यह नया आउटलेट श्रीलेदर्स की गुणवत्ता और आराम के प्रति प्रतिबद्धता को रांची के लोगों के और करीब लाएगा।
श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे ने बताया कि श्रीलेदर्स के इस नए शोरूम में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर विश्व स्तरीय फुटवियर, चमड़े के सामान, बैग, ट्रैवल बैग, स्पोर्ट्स शूज़ और एक्टिववियर की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी। श्रीलेदर्स की नवीनतम एसएल प्रीमियम श्रेणी को ग्राहकों से सकारात्मक समीक्षा मिली है।
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे 1952 में श्रीलेदर्स की स्थापना की थी। शेखर डे ने कहा कि हम अपने फ्रैंचाइजी को उत्पाद वितरित करने से पहले गुणवत्ता और ग्राहक स्वीकार्यता को प्राथमिकता देते हैं।
इस अवसर पर रॉकी डे, सौरभ विश्वास, श्रीलेदर्स के नए शोरूम के संचालक निर्मल्या रॉय व संचित राजगढ़िया, अभिनेत्री स्टेफी पटेल और मिस यूनिवर्स झारखंड’2025 का ख़िताब जीतने वाली रिया तिर्की भी उपस्थित थे।
पार्टनर और तीसरी पीढ़ी के परिवार के सदस्य सुशांतो डे ने बताया कि हमारा लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाले स्पोर्ट्स शूज़ और प्रीमियम लेदर शूज़ को सभी के लिए किफ़ायती बनाना है। ब्रांड की SL स्पोर्ट्स रेंज एक्टिव वियर और स्पोर्ट्स शूज़ की बढ़ती मांग को पूरा करेगी।
पिछले एक साल में श्रीलेदर्स ने झारखंड, बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कम से कम 10 नए रिटेल स्टोर खोलकर पूर्वी और दक्षिण भारत में अपना विस्तार किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK