बरवाडीह में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन

झारखंड
Spread the love

धनबाद। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ धनबाद के अध्यक्ष सह मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं जिला आयुक्त सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के दिशानिर्देश में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण शिविर का 29 मई को समापन हो गया। इस शिविर में 48 बच्चों ने भाग लिया। रेलवे कॉलोनी में एक रुट मार्च निकाला गया, जिससे द भारत स्काउट एंड गाइड्स का और प्रचार प्रसार हो। इसस बच्चे अधिक संख्‍या में जुड़ सके।

शिविर के दौरान पांच दिनों में बच्चों को स्काउट से जुड़कर एक अच्छे नागरिक के साथ-साथ समाज में एक अलग छवि तैयार करने के बारे में बताया गया। शिविर में बच्चों को स्काउट एंड गाइड्स का नियम, प्रतिज्ञा, टर्न आउट, नोटिंग के बारे में जानकारी दी गई। पूरे समय में बच्चों को खेल के माध्यम से स्काउटिंग गतिविधियों से जोड़कर रखा गया।

सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला बढ़ाया गया। समापन समारोह सर्वधर्म प्रार्थना सभा से प्रारम्भ हुआ। फिर एक मूल्यांकन सभा किया गया, जिसमें क्या कमी रही और क्या और होना चाहिए, इस पर व्‍यक्तिगत तौर पर चर्चा की गई। बाद में नियमित झंडा तोलण कर स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर कैंप को सफल बनाने में अशोक कुमार वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त (स्काउट) और सभी पदाधिकारी एवं लीडर्स का बहुत सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK