10+2 विद्यालयों में विज्ञान के शिक्षकों की होगी नियुक्ति

झारखंड
Spread the love

  • जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की शासी परिषद की बैठक में कई प्रस्‍ताव पारित

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष डीएमएफटी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की शासी परिषद की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में 7 मई को हुई। बैठक में सदस्य के रूप में सांसद सुखदेव भगत शामिल हुए।

बैठक में सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों से प्राप्त योजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिला के 10+2 विद्यालयों में विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति, लैब तकनीशियन, स्वास्थ्य विभाग के लिए मानव बल की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। गांवों की योजनाओं के लिए योजनाएं ग्राम सभा से पारित कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

सांसद ने कहा कि डीएमएफटी की राशि जिला के शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आधारभूत संरचना के सुदृढ़िकरण पर ही खर्च होना चाहिए। जहां भी खनन हो रहा है, उसके 25 किमी के दायरे में क्षेत्र के विकास में डीएमएफटी की राशि खर्च हो। बगडू व पाखर क्षेत्र के लोगों के लिए गर्मी के दिनों में हो रही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पानी के टैंकरों की व्यवस्था करे।

अगर जनप्रतिनिधि अपनी समस्या लेकर हिंडाल्को के कार्यालय जाते हैं तो उनकी समस्या सुनी जाए। जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। जिला, प्रखंड व विभिन्न महाविद्यालयों में निर्मित पुस्तकालयों के लिए क्रय किये गये पुस्तकों का बेहतर इस्तेमाल हो, ताकि छात्र-छात्राओं व वहां अध्ययन करने वालों को उसका भरपूर लाभ मिल सके।

होमी जहांगीर भाभा संस्थान का बेहतर उपयोग के साथ-साथ उसकी मॉनिटरिंग की जाए। डीएमएफटी कोष का उपयोग लचीला हो, ताकि जिस क्षेत्र में आवश्यकता हो उसमें उस राशि का इस्तेमाल किया जा सके। जिस क्षेत्र में कमी है उससे संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता जा सके।

आज की बैठक में विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल द्वारा किस्को में दो स्थानों पर पथ निर्माण व पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए योजना व बीएस कॉलेज पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया गया। विशुनपुर विधायक प्रतिनिधि अजहर इकबाल द्वारा प्रखंड स्तरीय पुस्तकालयों में पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया गया।

जिला परिषद अध्यक्ष, प्रमुख और पंचायत के मुखियागणों ने भी बैठक में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना से संबंधित योजनाओं का प्रस्ताव दिया। इनमें चिरी स्थित विद्यालय में बेंच-डेस्क की व्यवस्था, पाखर पंचायत के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने, पाखरगढ़ा में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए टैंकर की व्यवस्था, चरहू स्थित विद्यालय में सोलर इन्वर्टर, बगडू जामुनटोली स्थित विद्यालय में अतिरिक्त कमरा निर्माण, हेसापीढ़ी स्थित विद्यालय में जजर्र भवन की मरम्मति, भुषाड़ में जर्जर पथ की मरम्मति समेत अन्य शामिल हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, जिला परिषद सदस्य कैरो सुखदेव उरांव, सभी प्रमुख, खनन प्रभावित क्षेत्र स्थित पंचायतों के मुखिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि सभी संबंधित पदाधिकारी व डीएमएफटी शासी परिषद के सदस्य आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *