योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करे पीएलवी : आरके भास्कर

झारखंड
Spread the love

  • डालसा सचिव की अध्यक्षता में पीएलवी की क्षमता निर्माण कार्यक्रम सम्पन्न

रांची। झालसा कैलेंडर के अनुसार डालसा हॉल, रांची में लगभग 60 कार्यरत पीएलवी के साथ डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने 23 मई को बैठक की। इसमें उपस्थित पीएलवी के किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यरत सभी पीएलवी की क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत कई दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक को संबोधित करते हुए सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि गांव में ग्रामीणों के बीच नालसा एवं झालसा द्वारा चलाये जा रही योजनाओं के बारे में बताकर लोगों को जागरूक करें। जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनओं से अवगत कराकर उन्हें लाभ पहुंचाये।

डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि पीएलवी सभी झालसा कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। पीड़ित महिलाओं को भी चिन्हित करें, जिनको मुआवजा नहीं मिला हैं, उनका आवेदन डालसा कार्यालय में जमा कराकर, मुआवजा प्रदान करने में लाभुकों का मदद करें। जरूरतमंदों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में बताये। उन्हें सरकार द्वारा मिलनेवाली लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताये, ताकि गरीब-तबके के लोग लाभ ले सकें।

डालसा सचिव ने सभी पीएलवी के द्वारा किये गये कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्हें अपने क्षेत्र में अच्छी तरह से काम करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में डालसा, रांची के सभी कार्यरत पीएलवी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK