सदर अस्पताल में सेकेंड शिफ्ट में शुरू होगा ओपीडी और ओटी

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक 13 मई को हुई। बैठक के दौरान समिति ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री, चिकित्सकों की ज्वाइनिंग एवं यूएसजी मशीन खरीदने पर विचार-विमर्श किया।

अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार-विमर्श करते हुए समिति द्वारा 8 सेंटर के निबंधन एवं 2 सेंटर के रिन्यूअल की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में समिति द्वारा संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में इंट्री एवं सर्टिफिकेट जांच के बाद चिकित्सकों की ज्वाइनिंग का अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेंटर का निश्चित समय अंतराल पर निरीक्षण करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में समिति द्वारा सदर अस्पताल में सेकेंड शिफ्ट में ओपीडी एवं ओटी शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। उपायुक्त द्वारा आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही समिति द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजिशियन, नेफ्रोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति पर भी सहमति प्रदान की गयी।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, समिति सदस्य सहित अन्य सदस्य एवं पीसी एंड पीएनडीटी को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार राय उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK