परिवार नियोजन की विधि नहीं अपनाने से प्रसूता को होती है कई समस्याएं : शेखावत

झारखंड
Spread the love

  • जिला स्तरीय सहिया एवं सीएचओ सम्मेलन-सह-आदर्श दंपत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिला स्तरीय सहिया एवं सीएचओ सम्मेलन-सह-आदर्श दंपत्ति सम्मान समारोह का आयोजन नया नगर भवन में 28 मई को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने किया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि गर्भवती माताओं का सीधा असर होने वाले बच्चे पर पड़ता है। परिवार नियोजन की विधियों को नहीं अपनाने से प्रसूता को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पहले स्वास्थ्य सुविधाएं कम थीं। इसलिए कई दंपत्ति को ज्यादा बच्चे पैदा करते थे, जिनमें मृत्यु दर अधिक होती थी। आज हम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पंचायतों में ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं। समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोहरदगा काफी छोटा जिला है। यहां जो उपलब्धियां जिला की स्वास्थ्य टीम हासिल करेगी, वह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आएगी। आप सभी दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक पदाधिकारी अगर सभी मिलकर काम करें तो यह जिला कुपोषण मुक्त और गंभीर बीमारियों से मुक्त बनेगा। आनेवाले समय में जब ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो, तब टीबी मुक्त, कुपोषण मुक्त पंचायतों की संख्याओं में और वृद्धि होनी चाहिए। समाज और जिला को कुपोषण मुक्त बनाना है।

कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, डीपीएम नाजिश अख्तर, डॉ सतीश तिर्की, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पंचातयों के मुखिया, बड़ी संख्या में सहिया व अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK