यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में हो रहे नए खुलासे, ये भी रडार पर

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हाल ही में गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जयोति से लगातार पूछताछ हो रही है। इसमें कई नए खुलासे हो रहे हैं। इसके साथ ही कई अन्‍य यूट्यूबर भी रडार पर आ गए हैं।

पुलिस के अनुसार, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थीं और उन्हें एक “स्लीपर एजेंट” के रूप में विकसित किया जा रहा था। उन्होंने चीन की यात्रा भी की थी, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों पर सवाल उठे हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर भी ज्योति मल्होत्रा का विवादित व्यवहार सामने आया है। चीन में चिनी नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एक वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इसके अलावा, अयोध्या यात्रा के दौरान “जय श्रीराम” का नारा लगाने को लेकर भी विवाद हुआ, और उन पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने का आरोप लगा।

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को हटा दिया गया है। हालांकि उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या में वृद्धि देखी गई है। पाकिस्‍तान की यात्रा करने के बाद उनके फॉलोवर की संख्‍या में 30 से 35 हजार की बढ़ोतरी होने की बात भी सामने आई है। अब पाकिस्‍तान में ज्‍योति के पक्ष में वीडियो बनाए जा रहे हैं।

इस मामले में अन्य यूट्यूबर्स भी चर्चा में आए हैं। ‘यात्री डॉक्टर’ नामक यूट्यूबर ने स्पष्ट किया है कि उनका ज्योति मल्होत्रा से कोई व्यावसायिक या लेनदेन संबंध नहीं है। वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। यात्री डॉक्‍टर चलाने वाले को भी पाकिस्‍तानी दूतावास में होने वाली पार्टी में शामिल होने का आरोप है।

ज्योति के सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें उन्होंने चीन में स्थानीय लोगों के साथ अनुचित व्यवहार किया। इन वीडियो में उन्होंने बिना अनुमति के लोगों की बाइक ली, बस में बिना टिकट यात्रा की और स्थानीय लोगों का मजाक उड़ाया। इन घटनाओं के बाद उन्हें चीन में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

ज्योति की करीबी सहयोगी और ओडिशा की धार्मिक कंटेंट क्रिएटर प्रियंका सेनापति भी जांच के दायरे में हैं। प्रियंका ने 2024 में ज्योति के साथ पुरी में समय बिताया था। बाद में पाकिस्तान के करतारपुर की यात्रा की थी। हालांकि, उन्होंने किसी भी गलत गतिविधि से इनकार किया है। जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK