लोहरदगा में बनेगा मिनी और मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला विकास समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इसमें सभी विभागों की समीक्षा की गई। विशेषकर मनरेगा में मानव दिवस सृजन की उपलब्धि सौ प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अबुआ आवास में विभिन्न चरणों में किस्‍त की हस्तांतरित राशि की समीक्षा की गई।

उपायुक्‍त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कैरो, भंडरा, सेन्हा और पेशरार को एग्रीकल्चर-एलाइड स्कीम लेने का निर्देश दिया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना पूर्ण कूपों की समीक्षा की। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में कुडू प्रखंड को योजनाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया। आवास प्लस सर्वे में प्राप्त आवेदन और आइटीडीए अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा की।

विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए विशेष निर्देश दिये। नीति आयोग अंतर्गत प्राप्त अवार्ड मनी से ली जा सकने वाली योजनाओं पर चर्चा की। जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिए। दीदी कैफे के निर्माण व संचालन की प्रगति पर चर्चा की। डेयरी प्लांट कुडू में विद्युत कनेक्शन प्रारंभ कराये जाने का निर्देश दिया गया।

ब्रिकेटिंग प्लांट, डेयरी प्लांट, मिलेट प्रोडक्शन यूनिट, सरसों तेल उत्पादन यूनिट, दोना पत्तल यूनिट, बांस उद्योग का संचालन जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। बाइपास रोड के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों को जल्द भुगतान करने और लंबित रिकॉर्ड को जल्द सरकार को भेजे जाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया।

लोहरदगा अनुमंडल पदाधिकारी को डीएमएफटी मद से नियुक्त विभिन्न खेलों के कोच और उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी व विभिन्न प्रतियोगिताओं में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा नियमित रूप से किये जाने का निर्देश दिया।

खेल पदाधिकारी, लोहरदगा को ललित नारायण स्टेडियम में किये जा रहे कार्य का प्राक्कलन दो दिनों के अंदर समर्पित कराये जाने का निर्देश दिया। नगर क्षेत्र में स्वीमिंग पुल निर्माण में जल्द प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिला में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।

आज की बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजाता कुजूर, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी/जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK