रांची। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को प्रातः 5 बजे मंदिर के पट खोले गए। 5:30 बजे की मंगला आरती के बाद बाबा श्याम का महास्नान के लिए मुख्य मंड के पर्दे लगा दिए गए। मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य ने बाबा श्याम का अमावस्या महास्नान अनुष्ठान विधिवत रूप से संपन्न कराया। दूध दही घी गंगाजल शुद्ध जल के मिश्रण से वैदिक मित्रों के उच्चारण के साथ बाबा श्याम का महास्नान अनुष्ठान संपन्न कराया गया।
इसके बाद कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब रजनीगंधा पीला गेंदा लाल गेंदा गुल बाहर मुर्गन फुल तुलसीदल की मोटी मोटी मालाओं से बाबा श्याम का अद्भुत श्रंगार मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने किया। रुक इत्र से बाबा श्याम का मसाज किया गया। बाबा श्याम को आज नवीन पोशाक पहनाकर श्यामल रूप में सजाया गया एवं पंचमेवा का प्रसाद चढ़ाया गया।
श्रृंगार आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, विमल मुरारका, श्यामसुंदर जोशी, कौशल चौधरी आदि ने बाबा के जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम का गायन कर अपनी मनोकामना अर्जी लगाई।
जयंत कुमार, मंजू सिंह, आशीष रंजन, अंजली कुमारी, आध्या ने नवीन पोशाक की सेवा निवेदित की। आलोक गोयनका, श्रीमती स्नेहा गोयनका ने सपरिवार बाबा श्याम को पंचमेवा, फल, केशरिया पेड़ा, चुरम का भोग अर्पित किया।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। गोपाल कुमार सुषमा सिमी सौरभ शौर्य गौरव वर्मा गरिमाश्री ने परिवार के साथ बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित की। गोपाल कुमार एवं परिवार ने केसरिया, पेड़ा, गुड़, चना, फल का भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया।
पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक ढपली के स्वर के साथ श्री गणेश वंदना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुंदरकांड का संगीतमय पाठ उपस्थित जनों से करवाया। डॉ ऊषा डॉ प्रवीण नारसरिया, श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेडा सेवा मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा एवं राजेश जयसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK