
नई दिल्ली। कोल इंडिया के नए निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) अशीष कुमार होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 17 मई को इंटरव्यू के बाद नाम की सिफारिश की है। इंटरव्यू में ईडी स्तर के अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्हें आशीष कुमार ने पीछे छोड़ दिया।
इस पद के लिए 12 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। कोल इंडिया, भारतीय तेल निगम, एनएमडीसी और बीएसएनएल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इसके बाद अशीष कुमार के नाम की अनुशंसा की गई। श्री कुमार वर्तमान में कोल इंडिया में जनरल मैनेजर (ओएसडी) के पद पर कार्यरत हैं।
यह नियुक्ति कोल इंडिया के निदेशक मंडल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि बिजनेस डेवलपमेंट विभाग कंपनी की रणनीतिक वृद्धि और नए व्यापारिक अवसरों को तलाशने के लिए जिम्मेदार होता है।
इंटरव्यू में कोल इंडिया के ईडी ओम प्रकाश मिश्रा, चिरंजीब पात्रा, एनसीएल के जीएम पीडी राठी, एसईसीएल के जीएम अनुराग कृष्ण अग्रवाल, कोल इंडिया के जीएम श्रीकांत एसएच रॉय, एमसीएल के जीएम सत्यजीत ओझा, बीएसएनएल के पीजीएम विवेक जयसवाल, इंडियन ऑइल के ईडी प्रवीण डोंगरे और सिद्धार्थ अग्रवाल भी शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK