
- उपायुक्त कुमार ताराचंद ने सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त कुमार ताराचंद ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में 31 मई को की। इस मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारियों ने अपनी गतिविधियों व योजनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों, अपने यहां संचालित योजनाओं, लक्ष्य की समीक्षा कर उसमें अपना सौ प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें। अगर किसी प्रकार की समस्या है तो मिलकर समाधान निकाला जाएगा।
समय पर पूर्ण करें
पूर्व से संचालित योजनाओं में लाभुक चिन्हित करने की तैयारी पूर्व से ही कर लें, तभी लक्ष्य को समय पर पूर्ण किया जा सकेगा। अपनी योजनाओं की सतत् समीक्षा करते रहें। सभी योजनाओं में ग्रामसभा कराकर, प्रखंड स्तरीय समिति से योजनाओं का अप्रूवल लेकर उसे जिला स्तर पर भेजें, ताकि राज्यादेश प्राप्त होते ही उसे अनुमोदित किया जा सके। किसी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए मैं सप्ताह में चौबीसों घंटे उपलब्ध रहूंगा। पूर्व के वर्षों में हुए कार्यों को नियमित रूप से आगे बढ़ाउंगा। नयी चीजों को भी उसमें जोड़ा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने जिला में सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जिला में चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, की समीक्षा की। साथ ही, प्रखंडों से रक्त जांच के लिए प्राप्त होनेवाले सैंपल को जिला में जांच के लिए उसी दिन भेजा जाए, जिस दिन प्रखंडों में सैंपल प्राप्त किया जाता हो। डीपीएम स्वास्थ्य के डेटा की समीक्षा करें।
पंचायती राज
सभी पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर की उपलब्ध व उनकी कनेक्टिविटी, संचालित हो रहे ज्ञान केंद्र की स्थिति की समीक्षा की। शेष ज्ञान केंद्रों को भी प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा
पेंशन की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही पूर्व से संचालित योजनाओं में लाभुक चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
आपूर्ति विभाग
आपूर्ति विभाग अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्ड व उसके अंतर्गत लाभुक कार्डधारकों की समीक्षा की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा खाद्यान्न के उठाव व वितरण की भी जानकारी उपायुक्त को दी गई।
जिला योजना
जिला योजना विभाग द्वारा केंद्र से प्राप्त अवार्ड मनी, बीते बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों व उसके विरुद्ध खर्च होनेवाली राशि की जानकारी दी गई। योजना पदाधिकारी द्वारा एससीए योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
आइटीडीए
उपायुक्त द्वारा आइटीडीए परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया कि आइटीडीए अंतर्गत निर्मित विभिन्न भवनों की सूची दें उसकी मैपिंग हो। छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा में सभी विद्यालयों में सौ प्रतिशत योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने का निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक को आरटीई अधिनियम अंतर्गत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का नामांकन लिये जाने का निर्देश दिया गया।
पीएचईडी
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग को जिला में खराब पड़े सोलर ड्रिंकिंग वाटर की स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया, ताकि खराबी को दूर किया जा सके। खराब को रिपेयर कराने के लिए प्रस्ताव भेजें।
समाज कल्याण
जिला में अवस्थित आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें रिक्त सेविका व सहायिका के पदों को एक माह के अंदर भरे जाने का निदेश दिया गया। सभी सेविका/सहायिका को समय-समय पर प्रशिक्षित करने का निदेश दिया गया।
भू-अर्जन विभाग की समीक्षा में बायपास सड़कों की समीक्षा करते हुए रैयतों के भुगतान के स्थिति की समीक्षा की गई। खेल पदाधिकारी को मैराथन/दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
अन्य विभागों की समीक्षा
बैठक में खनन, निर्वाचन, परिवहन, सहकारिता, खेल विभाग, शिक्षा, निबंधन, भूमि संरक्षण, उद्यान, उत्पाद, कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, कृषि, जलछाजन, नियोजन, पर्यटन, श्रम, राज्यकर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आरईओ, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, भवन प्रमण्डल समेत अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। योजनाओं में सौ प्रतिशत अपना देने का निर्देश दिया गया। लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
डीडीसी सहित ये मौजूद
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK