
- एक वर्ष से अधिक लंबित योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें
रांची। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में DMFT/CSR/Untied/ BPHU-PM Abhim/ MPLADS/MLA Fund अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा 31 मई 2025 को की। बैठक में निदेशक (डीआरडीए) सुदर्शन मुर्मू, रांची जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, रांची सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, जिला अभियंता, जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, सहायक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सहायक अभियंता, एनआरईपी-1, एवं DMFT PMU के सदस्य उपस्थित थे।
बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराएं
उपायुक्त द्वारा बैठक में अनुपस्थित सागर प्रताप (कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी-1) एवं राधाकृष्ण मुरारी (कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल) को कारण पृच्छा (Show Couse) करते हुए वेतन रोके जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त दोनों अभियंता को बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
गाइडलाइन के अनुरूप हो काम
उपायुक्त के द्वारा MPLADS/MLA Fund/PM-Abhim/UNTIED FUND के तहत लंबित योजनाओं का कार्य प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करने और भूमि की अनुलब्धता के कारण लंबितयोजना से संबंधित अंचलाधिकारी एवं MOIC से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने व योजनाओं का क्रियान्वयन गाइडलाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया।
सभी लंबित योजनाएवं पूर्ण कराएं
उपायुक्त ने सभी लंबित योजनाओं को प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश सभी कार्यकारी एजेंसी को दिया गया। उपायुक्त ने PM-ABHIM/BPHC/IPHL/ MPLADS/ के तहत लंबित योजनाओं का कार्य प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करने और भूमि की अनुलब्धता के कारण लंबित योजना से संबंधित प्रखंड / पंचायत के मुखिया, अंचलाधिकारी एवं MOIC से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि जिन योजनाओं का एकरारनामा स्वीकृत हो गया है, उसे अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन योजनाओं का एकरारनामा भूमि नही मिलने के कारण लंबित है उसे रद्द करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि एक वर्ष सेअधिक लंबित योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
योजना को लेकर गंभीर
जानकारी हो कि उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री जिला में चल रही हर योजना परियोजना को पूरा कराने को लेकर काफ़ी गंभीर है। उन्होंने सभी सम्बंधित पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा है कि रांची जिले में सभी योजना परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK