
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में 16 मई को हुई। इसमें जिले में स्वीकृत योजनाओं के विरूद्ध पूर्ण व लंबित योजनाओं की जानकारी पीएचडी के कार्यपालक अभियंता ने दी।
उपायुक्त द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2023-24 का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्णय लिया गया। प्रखंडों में पूर्ण योजनाओं का सत्यापन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी घरों, पीएम जन मन के लाभुकों, पीवीटीजी परिवारों डीएजेजीयूए अंतर्गत चयनित गांवों में, आंगनवाड़ी केन्द्रों में, विद्यालयों में जल जीवन मिशन के कार्यान्यवन की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
पीएम गति शक्ति अंतर्गत पोर्टल में शेष इन्ट्री पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। झार जल पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निर्देशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेन्द्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, एलआरडीसी सुजाता कुजुर, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता अनुप कुमार हांसदा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK