- कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला में शामिल हुए
रांची। कोल इंडिया और सीसीएल की गौरवपूर्ण 50 वर्ष की यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत 28 मई को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर के संगम सभागार में एक सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष एवं कारगिल युद्ध के नायक जनरल वेद प्रकाश मलिक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने जनरल मलिक को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलन और कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी संचालन) सी.एस. तिवारी, निदेशक (परियोजना/योजना) शंकर नागाचारी, कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी-सीएसआर) ओपी मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (ईडी-आईआईसीएम) श्रीमती कामाक्षी रमन, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में जनरल वीपी मलिक ने कहा कि कोल इंडिया और सीसीएल जैसी संस्थाओं में भारतीय सेना जैसी ही विशेषताएं हैं- नेतृत्व, अनुशासन, समर्पण और सेवा। ये देश की सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय संस्थाएं हैं, क्योंकि हमें हारना पसंद नहीं है। उन्होंने ऑपरेशन विजय के यादों को साझा करते हुए सेना के अदम्य साहस, शौर्य और जज्बे को विस्तार से बताया। ऑपरेशन विजय से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की सैन्य यात्रा को साझा करते हुए कहा कि ‘नाम, नमक और निशान’ सिर्फ सेना के लिए नहीं, बल्कि प्रत्येक संस्था के लिए मार्गदर्शक मूल्य होने चाहिए।
सीसीएल के सीएमडी ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि देश के एक महान योद्धा, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अतुलनीय योगदान दिया, आज हमारे मंच पर उपस्थित हैं। सीसीएल सदैव राष्ट्र सेवा, सामाजिक उत्थान और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। कोल इंडिया और सीसीएल देश की उन्नति और तरक्की के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सीसीएल के सीएमडी, निदेशक एवं अन्य कर्मियों ने जनरल मलिक से विविध विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सटीक और स्पष्ट उत्तर दिया।
जनरल मलिक के सत्र को कोल इंडिया एवं आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए इसका सीधा प्रसारण (लाइव वेबकास्ट) किया गया, जिसे सैकड़ों की संख्या में लोग उत्साहपूर्वक जुड़े रहे। धन्यवाद महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडे ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


