रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की रांची शाखा ने एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड के तत्वावधान सेमिनार का आयोजन आईसीएआई भवन में 8 मई को किया। इसमें वित्तीय विवरणों से संबंधित अद्यतन दिशानिर्देशों और लेखांकन मानकों पर चर्चा की गई।
इस सेमिनार में गैर-कार्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरणों से संबंधित अद्यतन दिशानिर्देशों और लेखांकन मानकों पर चर्चा नई दिल्ली के विशेषज्ञ सीए कमल गर्ग ने की। बताया कि गैर-संविंधानिक इकाइयां जैसे कि व्यक्तिगत व्यवसाय, साझेदारी फर्म्स, एचयूएफ और अन्य गैर-सूचीबद्ध संस्थाएं अपने वित्तीय विवरणों को एकरूपता, पारदर्शिता और लेखांकन मानकों के अनुरूप तैयार करें। यदि कोई क्लाइंट (गैर-कार्पोरेट संस्था) आईसीएआई द्वारा जारी मार्गदर्शन नोट और प्रस्तावित प्रारूपों का पालन नहीं करता है, तो एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की रिपोर्टिंग प्रक्रिया और पेशेवर जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से दिया हुआ है कि उसे अपने अंकेक्षण रिपोर्ट में इस पर रिपोर्टिंग करना है।
सीए कमल गर्ग ने इससे संबंधित संशोधित मानदंडों के अनुसार लेखांकन मानकों की आवश्यकता, वित्तीय विवरणों के नए प्रारूप और वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैक्स ऑडिट में इन परिवर्तनों का प्रभाव पर चर्चा करते हुए बताया कि आईसीएआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पेशेवर ज़िम्मेदारी है। इन परिवर्तनों की जानकारी ना केवल ऑडिट रिपोर्ट की गुणवत्ता में सुधार लाती है, बल्कि करदाताओं और हितधारकों को भी अधिक पारदर्शिता प्रदान करती है।
इस सेमिनार के उद्धघाटन में 100 से ज्यादा संख्या में उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का स्वागत करते हुए इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि आज के समय में लेखांकन और रिपोर्टिंग में पारदर्शिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सेमिनार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हमारे सदस्य नवीनतम दिशा-निर्देशों और व्यावहारिक पहलुओं से सशक्त होकर कार्य कर सकें।
सेमिनार का संचालन करते हुए रांची शाखा की सीपीइ कमेटी के अध्यक्ष सीए हरेन्दर भारती ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लेखा परीक्षा व वित्तीय रिपोर्टिंग से जुड़ी प्रमुख बदलावों की जानकारी देना तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को आईसीएआई द्वारा जारी नवीनतम मार्गदर्शनों से अवगत कराना है।
सेमिनार के अंत में इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर के धन्यवाद किया। सेमिनार में रांची शाखा के कार्यकारिणी सदस्य सीए दिलीप कुमार, पूर्व अध्यक्षों में सीए बिनोद बंका, सीए महेन्दर जैन, सीए राज कुमार, सीए उदय जायसवाल, सीए संजीत श्रीवास्तव, सीए बिनोद पांडेय, सीए धर्मेंद्र सिन्हा और सीए प्रभात कुमार उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK