देवघर श्रावणी मेले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कह दी ये बड़ी बात

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर एक बड़ा एलान किया है। मंत्री ने श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि, मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगा। एक-एक श्रद्धालु की सेवा में हम एक पैर पर खड़े रहेंगे। हर श्रद्धालु की सेहत, सुविधा और सुरक्षा मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।

मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि उनका बाबा नगरी देवघर से गहरा रिश्ता जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा “ये सिर्फ धरती नहीं, मेरे जीवन की आत्मा है। यहीं मेरा जन्म हुआ, यहीं मेरा बचपन बीता और यहीं बाबा के भक्तों की सेवा करते-करते मैंने जीवन की सीख पायी है।

आज जब आप सबके आशीर्वाद और बाबा बैद्यनाथ की कृपा से मुझे झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने का अवसर मिला है, तो ये सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है”।

बताते चलें कि, श्रावण मास में देवघर में लगने वाले भव्य श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।

बीते 23 मई को सीएम हेमंत सोरेन ने भी श्रावणी मेले को लेकर खास बैठक की थी, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए थे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj