चाईबासा। पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने एक बार फिर जनहित के मुद्दों पर अपनी सजगता और निडरता का परिचय देते हुए नोवामुंडी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। श्री कोड़ा ने आरोप लगाया कि नोवा मेटल्स कंपनी बंद पड़ी थी। दूसरे लोग वहां से आयरन ओर माइंस एवं क्रेशर यूनिट्स से अवैध रूप से आयरन और लोहा चुराकर ओडिशा समेत अन्य राज्यों में बेचा जा रहा है।
हाल ही में कोड़ा की सक्रियता और स्थानीय लोगों की मदद से नोवामुंडी क्षेत्र में नोवा मेटल्स के छह ट्रकों को पकड़ा गया, जिनमें अवैध रूप से लदे आयरन स्लेग पाए गए। ट्रक चालकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। श्री कोड़ा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ट्रकों को जब्त कराकर मामले की जानकारी प्रशासन को दी।
मधु कोड़ा ने कहा, “यह कोई पहली घटना नहीं है। लगातार अवैध खनन, बालू, लकड़ी और नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है, जिससे पश्चिमी सिंहभूम जिला एक अवैध कारोबार का केंद्र बनता जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।”
श्री कोड़ा ने झारखंड सरकार और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां एक ओर जनता बंद पड़े माइंस को पुनः चालू करने की मांग कर रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार अवैध खनन रोकने में कोई रुचि नहीं दिखा रही। उन्होंने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर जल, जंगल और जमीन की रक्षा के दावों को दिखावा बताया।
श्री कोड़ा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो भाजपा कार्यकर्ता अवैध खनन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और प्रशासन के सहयोग से कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा का हर कार्यकर्ता जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी।”
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK