Encounter: 48 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता, जम्मू-कश्मीर के त्राल में 3 आतंकवादी ढेर

अन्य राज्य
Spread the love

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे में सुरक्षाबलों को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने त्राल में 3 आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने त्राल और शोपियां क्षेत्रों में दो बड़ी मुठभेड़ों को अंजाम दिया। पुलवामा जिले के त्राल के नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन केलर के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे और पहलगाम में हाल ही में हुए हमले की साजिश रच रहे थे।

इस ऑपरेशन में एके-47 राइफल्स, ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हाल ही में कहा था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।

इन मुठभेड़ों से आतंकवादी संगठनों को एक बड़ा संदेश गया है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj