जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, सेना का एक जवान शहीद

अन्य राज्य देश
Spread the love

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार की देर शाम आतंकियों और सेना के जवानों के बीच जारी एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ किश्तवाड़ के चटरु स्थित सिंघपोरा इलाके में चल रही है। गुरुवार की सुबह आतंकवादियों का पता लगने के बाद जवानों ने उन्हें घेर लिया था।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें एक जवान शहीद हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो आतंकी भी ढेर हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा “आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।”

उसने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर ने कहा ‘अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है।

गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा उपचारों के बावजूद उसकी मौत हो गई।’

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj