ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Uncategorized अन्य राज्य देश
Spread the love

बठिंडा। फिरोजपुर जिले के थाना घल्ल खुर्द की पुलिस को नशा के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नार्को-हवाला नेक्सस पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने एक कार में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 12 किलो 70 ग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपये की ड्रग और हवाला मनी बरामद की है।

सभी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना घल्ल खुर्द में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की पहचान गांव बुक्कन खान वाला के करण कुमार उर्फ घनी (22), रोहित भट्टी (24) और आकाश (24) के रूप में हुई है।

इस बाबत एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। जांच में पता चला है कि आरोपियों तक यह रकम हवाला के जरिए पहुंचाई गई थी।

फिरोजपुर डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल व एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले तस्कर करण, रोहित और आकाशदीप को 2 किलो 70 ग्राम हेरोइन व 25 लाख 12000 रुपये की ड्रग्स मनी समेत पकड़ा था।

आरोपी करण कुमार से कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने राय कालोनी, फिरोजपुर में अपने किराये के मकान में 10 किलो हेरोइन छिपा रखी है, जिसकी शिनाख्त करने के बाद आरोपी करण के कबूलनामे के अनुसार उक्त स्थान से 2 किलो 70 ग्राम के अलावा 10 किलो हेरोइन और बरामद की गई।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj