रांची। सीसीएल के विजिलेंस विभाग ने डिजिटल तकनीकों की पारदर्शी एवं प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक दो दिवसीय निरीक्षण अभियान आरंभ किया है। यह अभियान 2 और 3 मई 2025 को सीसीएल के समस्त क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है।
इस विशेष अभियान के तहत विजिलेंस विभाग की टीमें विभिन्न चेक पोस्ट एवं वेट ब्रिजों पर व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) आधारित बूम बैरियर्स की वर्तमान स्थिति एवं कार्यशीलता का गहन अवलोकन एवं मूल्यांकन कर रही हैं।

इस अभियान के अंतर्गत 2 मई, 2025 को सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने अरगड्डा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वीटीएस एवं आरएफआईडी आधारित डिजिटल व्यवस्था की स्थापना, परीक्षण और चालूकरण की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की।
श्री कुमार ने संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिस्टम की पूर्ण रूप से स्थापना एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी या संचालन संबंधित समस्या से बचने के लिए अभी से सक्रिय एवं सुधारात्मक प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।
श्री कुमार ने अधिकारियों को यह भी स्मरण कराया कि वीटीएस एवं आरएफआईडी जैसी डिजिटल पहलों का प्रभावी क्रियान्वयन न केवल संचालन में दक्षता लाता है, बल्कि यह कोयला मंत्रालय द्वारा निर्धारित पारदर्शिता एवं जवाबदेही के उच्च मानकों की पूर्ति में भी सहायक है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK