सीसीएल के विधि विभाग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के विधि विभाग ने ‘अनुशासनात्मक जांच : सिद्धांत, प्रक्रिया और न्यायिक दृष्टांत’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने भौतिक रूप से एवं वर्चुअली भाग लिया।

इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार दास ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अनुशासनात्मक जांच की विधिक प्रक्रिया, उससे जुड़ी प्रमुख न्यायिक व्याख्याएं और व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही, सीसीएल के महाप्रबंधक (एचआर/आईआर) नवनीत कुमार ने भी विषय पर गहन सत्र का संचालन किया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एचआरडी), महाप्रबंधक (ईई), महाप्रबंधक (विधि), महाप्रबंधक (मैनपावर) सहित वे कर्मी उपस्थित रहे, जो वर्तमान में जांच अधिकारी या प्रबंधन प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों से अन्य कार्यपालकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 कार्यपालकों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK