
रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया। इसका विषय ‘उन्नत एमएस ऑफिस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के व्यावहारिक अनुप्रयोग’ था। यह कार्यक्रम नराकास (उपक्रम), रांची के तत्वावधान में सीसीएल मुख्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग स्थित प्रकाश सभागार में हुआ।
कार्यशाला में रांची के विभिन्न केंद्रीय उपक्रमों से आए अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक डिजिटल उपकरणों, विशेषकर एमएस ऑफिस के नवीनतम संस्करण और एआई आधारित तकनीकों की व्यावहारिक समझ प्रदान करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि डिजिटल युग में दक्षता तभी संभव है, जब हम नवीनतम तकनीकों को अपनाएं। उनका व्यावहारिक प्रयोग सीखें। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे खुलकर प्रश्न पूछे। सीखने की इस प्रक्रिया में पूरी रुचि लें।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्यशाला का संचालन आईटी क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ ओ.पी. अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में ‘आस्क मी एनीथिंग’ सत्र प्रतिभागियों के लिए बेहद उपयोगी रहा, जहां उन्होंने अपनी रोजमर्रा की कार्य संबंधी तकनीकी जिज्ञासाओं के समाधान प्राप्त किए। समापन के अवसर पर एक संक्षिप्त प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
राजभाषा विभाग की इस पहल को प्रतिभागियों ने सराहा और इसे कार्यालयों में हिंदी के डिजिटल उपयोग को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। कार्यशाला के सफल आयोजन में श्री ठाकुर, डॉ. दिविक दिवेश एवं पूरी राजभाषा टीम की सक्रिय भूमिका रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK