नई दिल्ली। खबर आई है कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। नए निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी।
सीबीआई के वर्तमान निदेशक प्रवीण सूद हैं। उन्होंने 25 मई, 2023 को प्रमुख जांच एजेंसी के निदेशक का पदभार संभाला था। अब एक साल के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।