केंद्र एवं राज्य सरकार की नीति के विरोध में चरणवद्ध आंदोलन का आह्वान

झारखंड
Spread the love

  • अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की दो दिवसीय आवासीय कार्यसमिति संपन्‍न

रांची। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की दो दिवसीय ‘आवासीय’ कार्यसमिति के दूसरा दिन बीसीसीएल के कोयला नगर अन्नपूर्णा भवन में श्रमिक गीत के साथ शुरू हुआ। प्रथम सत्र में भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी सह स्थाई सुरक्षा समिति के लक्ष्मा रेड्डी ने उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्ग दर्शन किया।

संगठन पर प्रकाश डालते हुए श्री रेड्डी कहा कि भारतीय मजदूर संघ में व्यक्ति नहीं, बल्कि संगठन महत्वपूर्ण होता है। इसलिए संगठन को ध्यान में रखकर कार्य करने की जरूरत है। संगठन की सदस्यता बढ़ोतरी में नये पुराने सभी कार्यकर्ताओं को सामंजस्य कर कार्य करने की जरूरत है।

सरकार द्वारा जारी योजना का लाभ असंगठित मजदूरों को नहीं मिल रहा है। इससे प्रभावित उद्योग, मजदूर जगत में बढ़ती मैंहगाई, बेरोजगारी की समस्या, देश के उद्योगों में बढ़ती ठेका प्रथा, ठेका मजदूरों की समस्यायें, महिला एवं उसके समाजिक सुरक्षा, कृषि मजदूरों की रोजगार एवं अन्य समाजिक सुरक्षा पर मंथन एवं चिंतन करते हुये केंद्र एवं राज्य सरकार की नीति के विरोध में चरणवद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया।

बैठक में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की अगली कार्यसमिति की बैठक महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (ओडिशा) के जगरन्नाथ क्षेत्र में होगी। बैठक के समापन सत्र में व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय महामंत्री एवं कोल प्रभारी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

समापन सत्र के दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के सीएमडी, निदेशक (मा.सं.), निदेशक (वित), निदेशक (तक) योजना एवं परियोजना, महाप्रबंधक प्रशासन, महाप्रबंधक (एनई), महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं नियोजन) व अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र हिमते, खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय चौधरी, महामंत्री सुजीत सिंह, संघ के पदधारी एवं कोल फेडरेशन की सभी यूनियनों के महामंत्री के साथ-साथ भामसंघ संघ झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह प्रभारी बीसीसीएल, ईसीएल एवं सीएमपीएफ माधव सिंह, जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, मुरारी तांती, महामंत्री उमेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK