बाह्य स्रोत से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा लेने पर सहमति

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसका उद्देश्य बाह्य स्रोत से चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक, अति-विशेषज्ञ चिकित्सक, रेडियोलॉजिस्ट और निश्चेतक की सेवाएं प्राप्त कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा जारी संकल्प के अनुरूप यह समिति राज्य स्तर से गठित की गई है।

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशांतो माझी, सदर अस्पताल चाईबासा के उपाधीक्षक, स्थापना उपसमाहर्ता और बाह्य स्रोत से आमंत्रित चिकित्सक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों से उनकी अहर्ताओं की जानकारी प्राप्त की। उन्हें सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं देने के लिए समय निर्धारण किया।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि एवं अन्य संबंधित जानकारियां भी साझा की गईं। प्रस्तावित व्यवस्था के तहत कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ (डीजीओ), एनेस्थेटिस्ट और एमडी (जनरल मेडिसिन) सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK