उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया की 150 छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की कला

झारखंड
Spread the love

  • ‘सबला’ आत्मरक्षा कार्यशाला का समापन

हजारीबाग। ‘जहां नारी सशक्त होती है, वहां समाज मजबूत होता है।‘ इसी सोच के साथ एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के तत्‍वावधान में संचालित आत्मरक्षा कार्यशाला ‘सबला’ का बुधवार को समापन हुआ। एक महीने तक चली इस कार्यशाला में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बसरिया की 150 छात्राओं ने हिस्सा लिया। आत्मरक्षा के कौशल सीखे। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सजग बनाना था, ताकि वे दैनिक जीवन में आने वाले संभावित खतरों का डटकर सामना कर सकें।

कार्यशाला के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में छात्राओं ने आत्मरक्षा में सीखे गए कौशलों का जीवंत प्रदर्शन किया। इसे देखकर उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहना की। छात्राओं की दमदार प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह पहल केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का उत्सव था।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को उपहार भेंट किए। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

श्री प्रसाद ने कहा, ‘सबला’ केवल एक कार्यशाला नहीं, बल्कि हमारी बेटियों को निर्भीक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण कदम है। एनटीपीसी केरेडारी महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है।’

इस मौके पर अन्य अतिथियों में एसपी गुप्ता (एजीएम-सीएसआर), रोहित पाल (एजीएम-एचआर), फैसल अहमद (एजीएम-इंफ्रा), मुख्य प्रशिक्षिका सुश्री प्रत्यक्षा प्रिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने कार्यशाला की सफलता पर आयोजकों को बधाई दी। छात्राओं की मेहनत व समर्पण की सराहना की।

मुख्य प्रशिक्षिका सुश्री प्रत्यक्षा प्रिया ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने ना केवल आत्मरक्षा की तकनीकें सीखी, बल्कि उन्होंने मानसिक रूप से भी स्वयं को मजबूत बनाया। अब ये छात्राएं केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, मानसिक रूप से भी खतरे से जूझने के लिए तैयार हैं।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने एनटीपीसी केरेडारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को नई दिशा देती हैं। उनमें स्वाभिमान की भावना का संचार करती हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK