अल्ट्रावॉयलेट ने रांची में लॉन्‍च किया रडार इंटीग्रेटेड इलेक्‍ट्रि‍क स्‍कूटर, मात्र इतने में कर सकते हैं बुकिंग

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। अल्ट्रावॉयलेट ने रांची में रडार इंटीग्रेटेड इलेक्‍ट्रि‍क स्‍कूटर 10 अप्रैल को लॉन्‍च किया। अल्ट्रावायलेट ग्राहक सेवा को बेहतर बनाने के लिए इस साल रांची में अपना अत्याधुनिक अनुभव केंद्र भी स्थापित कर रही है। 3एस एक्सपीरियंस सेंटर व्यापक सेवाएं प्रदान करेगा, जो रांची और झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा।

अल्ट्रावायलेट के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि हमारे पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो को रांची में लाना देश भर में मोबिलिटी को पुनर्परिभाषित करने का प्रयास कर रही अल्ट्रावायलेट की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एफ77 माच 2 और एफ सुपर स्ट्रीट 10.3 किलोमीटर प्रति घंटा बैटरी पैक से लैस और 30 किलोवाट (40.2 hp) का पीक पावर आउटपुट देने वाली ये मोटरसाइकिलें 100 एनएम का ज़बरदस्त पीक टॉर्क प्रदान करती हैं।

यह महज 2.8 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 323 किलोमीटर की प्रभावशाली आईडीसी रेंज के साथ 155 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है। अल्ट्रावॉयलेट के मौजूदा वैकल्पिक पैकेज भी सभी एफ77 ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं, जिनका उद्देश्य राइडिंग के अनुभव को और बेहतर बनाना है।

कंपनी ने सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक स्कूटर- ‘टेसेरैक्ट’ और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘शॉकवेव’ का भी अनावरण किया। टेसेरैक्ट में पहली बार इंटीग्रेटेड राडार और डैशकैम की सुविधा प्रदान की गई है, जो ओम्नीसेंस मिरर के साथ सहजता से जुड़ा हुआ है। यह ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज, ओवरटेकिंग असिस्ट और टकराव अलर्ट जैसी उन्नत सुरक्षा तकनीक प्रदान करता है। यह बढ़ी हुई सुरक्षा और ऊर्जा खपत को अनुकूलित करने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक रीजन से भी लैस है।

इसके अलावा, टेसेरैक्ट में 7″ टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले और ओआरवीएम में एम्बेडेड मल्टी-कलर एलईडी डिस्प्ले है। शॉकवेव बेहतरीन डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के साथ तैयार की गई मोटरसाइकिल है जो रोमांचक सवारी के शौकीन हैं और इस तरह यह मोटरसायकिल सवारी के आनंद में इजाफा करती है। यह ‘2-स्ट्रोक’ मोटरसाइकिलिंग युग के उसी मशहूर रोमांच का वादा करता है जो हल्के, मज़ेदार और सुलभ मोटरसाइकिलों का प्रतिनिधित्व करता है।

टेसेरैक्ट की कीमत 1,45,000 रुपये और शॉक वेव की कीमत 1,75,000 रुपये है।  कंपनी की वेबसाइट पर 999 रुपये में इन दोनों की प्री-बुकिंग की जा सकती है।

अल्ट्रावॉयलेट के सीटीओ और सह-संस्थापक, नीरज राजमोहन ने कहा कि रांची तेज़ी से प्रगति और आकांक्षाओं के केंद्र के रूप में उभर रहा है। हम इस गतिशील शहर में अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पेश करने के प्रति उत्साहित हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *