टाटा स्टील का समर कैंप 9 मई से हो रहा है शुरू

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील इस साल समर कैंप 2025 का आयोजन 9 से 30 मई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कर रही है। समर कैंप के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। यह 15 मई तक जारी रहेगा। इस पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत के मौके पर टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने की।

इस साल समर कैंप अन्य स्थानों पर भी आयोजित किया जा रहा है, जैसे टाटा स्टील कलिंगानगर, टाटा स्टील मेरामंडली, रॉ मटीरियल लोकेशन्स, टाटा स्टील ग्रोथ शॉप और टाटा स्टील गम्हरिया, जहां क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। 4-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक नई श्रेणी भी पेश की गई है, जिसमें रोलर स्केटिंग, एथलेटिक्स, किड्स’ जुंबा और फुटबॉल जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

चाणक्य चौधरी ने समर कैंप में भाग ले रहे युवाओं से इस अनूठे अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बच्चों को केवल खेल और अभ्यास तक सीमित न रहकर, टीमवर्क, अनुशासन की महत्ता समझने और  नए दोस्त बनाने के अवसर पर भी बात की।

यह समर कैंप “मस्ती की पाठशाला” कार्यक्रम से जुड़े लगभग 100 बच्चों और एससी/एसटी समुदाय के 40 बच्चों को प्रायोजित करता है। इसके अलावा, यह बच्चों को स्विमिंग, आर्चरी, घुड़सवारी, वॉलीबॉल, हॉकी, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के लिए ‘अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श’, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और खेलों में हाइड्रेशन जैसे अहम विषयों पर भी जागरूकता सत्र आयोजित करेगा।

मौसम को ध्यान में रखते हुए, समर कैंप में हाइड्रेशन की व्यवस्था और वाटर मार्शल्स की तैनाती भी की गई है। इसके अतिरिक्त, बच्चों और उनके परिवारों के लिए जूलॉजिकल पार्क और निक्को जुबली पार्क में विशेष आकर्षक डिस्काउंट पैकेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK