
रांची। सेल सुरक्षा संगठन (एसएसओ), रांची ने ‘सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व इस्पात दिवस’ धूमधाम से मनाया। विश्व इस्पात संघ के तत्वावधान में यह दिवस हर साल 28 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। समारोह के एक हिस्से के रूप में, सेल के संयंत्रों और इकाइयों के कर्मचारियों के लिए सेल सुरक्षा सर्किल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सेल के विभिन्न संयंत्रों/इकाइयों से 37 प्रतिभागियों वाली 9 टीमों ने भाग लिया। टीम ने निर्णायक मंडल के समक्ष कार्यस्थल पर खतरों के शमन के लिए परियोजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुतियां दीं।
शॉर्टलिस्ट की गई टीमों में से, दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम समग्र विजेता बनी, टीम बीएसपी और आरएसपी को प्रथम रनर अप और द्वितीय रनर अप घोषित किया गया। टीम आईएसपी और एसएसपी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
पुरस्कार समारोह में ईडी (एसएसओ) अनूप कुमार, सीजीएम (सुरक्षा) एसएसओ एस वशिष्ठ, उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के निर्णायक पूर्व सीजीएम (बीएसपी) जी पी सिंह, सीजीएम (सीईटी) एसके दास थे। कार्यक्रम का समन्वयन एजीएम (सुरक्षा), एसएसओ अभिषेक कुमार द्वारा किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK