एमएमसीएच में एलएमओ टैंक और छतरपुर में बनेगा पोस्टमार्टम हाउस

झारखंड सेहत
Spread the love

  • उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ 30 अप्रैल को बैठक की। उन्होंने पलामू जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मरीजों को समयबद्धता के साथ इलाज सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उपायुक्‍त ने चिकित्सकों को ड्यूटी के दौरान अस्पताल में रहने का सख्त आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही से मरीजों को परेशानी होगी। इसलिए सभी चिकित्सक सजगता से अपने संबंधित अस्पतालों में उपस्थित रहें। उन्होंने जिले के उत्कृष्ट सी.एच.सी की सूची तैयार करने, स्वास्थ्य केन्द्रों में खराब सामग्री, भवन को कंडम घोषित कराते हुए सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

उपायुक्‍त ने सभी चिकित्सा प्रभारी को स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने, 14 मई को हुसैनाबाद में आयोजित में चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने, पीवीटीजी बहुल गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं आयुष्मान कार्ड जेनरेट करने छतरपुर में पोस्टमार्टम हाउस बनाने एवं हुसैनाबाद के पोस्टमार्टम हाउस को बेहतर रूप से व्यवस्थित करने का आदेश दिया।

उपायुक्त ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एल.एम.ओ टैंक का निर्माण कराने का भी निर्देश एम.एम.सी.एच के अधीक्षक को दिया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. एसके रवि, प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिन्हा, जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *