- आईएमएस गाजियाबाद के विद्यार्थियों के लिए है कार्यक्रम
रांची। आईआईएम रांची में आईएमएस गाजियाबाद के विद्यार्थियों के लिए ‘इमर्सन प्रोग्राम ऑन इंटनेशनल बिजनेस’ विषय पर पांच दिवसीय कोर्स की शुरुआत 22 अप्रैल, 2025 को हुई। इसमें आईएमएस के पीजीडीएम प्रोग्राम से जुड़े 54 विद्यार्थी शामिल हुए।
पांच दिवसीय इमर्सन प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय व्यापार की प्रारंभिक और मूल जानकारी साझा की जायेगी। ताकि, विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा बाजार में नेतृत्वकर्ता के गुण के साथ आगे बढ़ सके। सर्टिफिकेट कोर्स की औपचारिक शुरुआत डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कसल्टेंसी प्रो. अमित सचान, प्रोग्राम डायरेक्टर – प्रो. अमन कुमार और प्रो. कुमार सौरव की उपस्थिति में हुई।
प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. अमन कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोग्राम की विशेषता से रू-ब-रू कराया। बताया कि आज उद्यमिता के दौर में व्यवसाय का अंतरराष्ट्रीयकरण लक्ष्य बन चुका है। उद्यमि हो या व्यावसायी अपने उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय बसजार तक पहुंचाने में जुटे है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार यानी इंटरनेशनल बिजनेस से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी होना जरूरी है। विदेशी कंपनियां भी भारत में निवेश कर रही है।
इस कड़ी में आज अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिक्षा का भी विषय बन चुका है। ऐसी कंपनियां जो अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित कर अपने व्यापार का प्रसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रही है, उन्हें अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन, व्यापार के नियम, प्रभावी तौर-तरीकों, नीतियां व अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए जरूरी कानूनी प्रावधान की जानकारी होना जरूरी है। इन्हीं विषय को ध्यान में रखकर आईआईएम रांची ने कोर्स तैयार किया है। पांच दिवसीय शैक्षणिक सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर केस स्टडी आधारित पाठ्यक्रम पर चर्चा की जायेगी।
डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कसल्टेंसी प्रो. अमित सचान ने आईएमएस गाजियाबाद के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स के महत्व और लाभ से प्रेरित किया। उन्होंने प्रोग्राम में समाहित विषयों पर अधिक से अधिक व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने पर बल दिया। प्रो. सचान ने आईआईएम रांची के बहुउद्देशीय कोर्स व शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी दी।
प्रो. कुमार सौरव ने पांच दिवसीय कोर्स में समाहित विषयों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को – वैश्विक और भारतीय व्यापार प्रणाली, अंतरराष्ट्रीय व्यापार की संभावना एवं चुनौतियां, अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन, मार्केट रिसर्च, इंटरनेशनल ट्रेड थ्यूरी, निवेश, आयात-निर्यात, मूल्य एवं बजट निर्धारण, अंतरराष्ट्रीय भुगतान के नियम एवं सर्त समेत अन्य विषयों की जानकारी मिलेगी। ताकि, विद्यार्थी भविष्य में प्रबंधकीय कौशल से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सरल व सुग्म बना सकें। सत्र के समापन पर प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी पूरी की गयी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK