- उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड का गठन जल्द : हफीजुल अंसारी
- फूकबंदी मदरसा में आयोजित वार्षिक महासम्मेलन में भाग लिए लोग
रांची। फूकबंदी मदरसा में आयोजित वार्षिक महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और जल संसाधन मंत्री हफीजुल अंसारी शामिल हुए। इस ऐतिहासिक अवसर पर दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में उलमा-ए-किराम, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनमानस की भारी उपस्थिति रही।
मंच से बोलते हुए डॉ अंसारी ने भाजपा और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “वहशी को इंसान बना दे या अल्लाह।” डॉ अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों पर बेवजह ज़ुल्म ढा रही है। वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे हक एवं अधिकार को निगल जाना चाहती है। मैं ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि इन नासमझों को इंसान बना दे।
डॉ अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार अलग-अलग बहानों से मुसलमानों को परेशान करने पर आमादा है। कभी एनआरसी, कभी तीन तलाक, तो कभी वक्फ बोर्ड अधिनियम के नाम पर हमारे अधिकार और ज़मीन को छीना जा रहा है। मैं साफ कह देना चाहता हूं कि झारखंड में किसी भी सूरत में वक्फ बोर्ड अधिनियम लागू नहीं होने दूंगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार का तानाशाही रवैया झारखंड की सरज़मीन पर नहीं चलेगा। यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और यह बिल मुसलमानों के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
डॉ. अंसारी ने इस बात को दोहराया कि वह मुसलमानों की आवाज़ हैं। जब तक जान है, तब तक अपने समाज, अपने अधिकार और अपने संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे। आज के दौर में डॉ. अंसारी जैसे नेतृत्व पर पूरी कौम की नज़र है और उनकी उम्मीदें जुड़ी हैं।
मौके पर जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी ने भी भावुक और प्रेरणादायक संबोधन देते हुए कहा कि इस कौम की लड़ाई हम लोग मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे बतौर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लगातार मुसलमानों की आवाज़ उठा रहे हैं और हर मंच से उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री अंसारी ने कहा कि बहुत जल्द उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिससे हमारी आने वाली नस्लों को उनका शैक्षणिक हक मिलेगा। हमारी ज़बान और तहज़ीब को हिफाज़त मिलेगी।
सभा में उपस्थित उलमा-ए-किराम ने दोनों मंत्रियों से कहा कि वे ही हमारी लड़ाई मोदी सरकार के जुल्म और साज़िशों के खिलाफ मजबूती से लड़ सकते हैं। किसी भी हाल में हम अपनी ज़मीन और अपने हक मोदी सरकार को नहीं देंगे।
उलमाओं ने कहा कि आज जब मुसलमानों को चारों तरफ से घेरा जा रहा है, तब यह जरूरी है कि हमारे प्रतिनिधि आगे बढ़कर हमारी आवाज़ बनें। संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाएं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK