प्रिंट रेट से अधिक ले रहे थे सरकारी शराब दुकान, निरीक्षण में पहुंचे एसडीओ को मिला ये जवाब

झारखंड
Spread the love

गढ़वा। लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में एसडीओ संजय कुमार ने मेराल स्थित एक सरकारी शराब दुकान का गोपनीय तरीके से शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा कि दुकान के कर्मी ग्राहकों से बोतल पर प्रिंट रेट से 10 से 20 रुपए अधिक ले रहे हैं।

एसडीओ ने खड़े होकर कर्मियों और ग्राहकों के बीच इस अतिरिक्त शुल्क को लेकर नोक-झोंक और गहमा-गहमी भी सुनी। इसके बाद उन्होंने दुकान कर्मियों को अपना परिचय देते हुए उनसे पूछा कि वे पैसे क्यों ले रहे हैं। यह अतिरिक्त पैसा कहां जाती है।

शराब दुकान पर मौजूद कर्मी पवन कुमार, कृष्ण मुरारी दुबे व छोटू गुप्ता ने बताया कि वे केएस प्लेसमेंट कंपनी की ओर से कार्यरत हैं। वे अपना खर्च निकालने के लिए प्रिंट रेट से अधिक वसूलते हैं। इस पर उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि उनकी इस करतूत से सरकार का नाम खराब होता है, क्योंकि यह दुकान सरकारी दुकान है। इसलिए भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करेंगे।

संजय कुमार ने कहा कि वे इस औचक जांच का लिखित प्रतिवेदन दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा के साथ उपायुक्त एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों को भी दे रहे हैं। एसडीओ ने बताया कि उक्त सरकारी शराब दुकान के बाहर दुकान से संबंधित कोई बैनर या बोर्ड नहीं दिखा। ना ही कोई मूल्य तालिका मिली।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK