चाईबासा। गुदड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शिलान्यास बुधवार को किया गया1 सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने बिरकेल पंचायत के ग्राम बिरकेल मुख्य सड़क से टूटीसेल तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क निर्माण कार्य जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत किया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से ओलंगेर, टूटीसेल, लिगिर, रगदा, हेसाबेडा, जामंग और जोनो आदि गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
शिलान्यास के अवसर पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था, जिसकी शुरुआत आज हो गई है। उन्होंने कहा कि विकास की किरणें पहुंचाने के लिए सबसे पहले अच्छी सड़क की सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है, क्योंकि अच्छी सड़कें ही विकास के द्वार खोलती हैं।
विधायक जगत माझी ने कहा कि अब गुदड़ी प्रखंड विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुखिया कुंवारी बरजो, पूर्व जिला परिषद सदस्य आइलिना बरजो, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रोलेन बरजो, चंदन बरजो, मानकी बिरसा बरजो, जकरियस लुगुन, गोसनर बरजो, मुखिया दाऊद मुखिया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK