नई दिल्ली। FIITJEE के संस्थापक डीके गोयल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली-नोएडा समेत 10 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं। फिटजी के देश में सैंकड़ों सेंटर बंद होने से 12000 बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसके मालिकों को 12 करोड़ का फायदा हुआ है।
एफआईआर दर्ज
नोएडा के सेक्टर-58 थाने में डीके गोयल समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव बब्बर, मुख्य परिचालन अधिकारी मनीष आनंद और ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश शामिल हैं।
बैंक खातों की जांच
पुलिस ने FIITJEE से जुड़े 380 बैंक खातों की पहचान की है। इन खातों में लेन-देन रोकने के लिए बैंकों को पत्र भेजा है। अब तक 12 खातों में जमा 11 रुपये करोड़ रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं।
शिकायतें की गई
कई छात्रों और अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि फीस लेने के बावजूद कोचिंग सेंटरों को बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है। कुछ मामलों में अभिभावकों ने लोन लेकर फीस भरी थी।
संस्थान का बयान
FIITJEE ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि सेंटरों का बंद होना प्रबंध भागीदारों के “कुप्रबंधन और परित्याग” का परिणाम है। संस्थान ने यह भी कहा है कि वह अपने संकाय के कथित अपहरण के लिए प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK