रांची। सीएमपीडीआई के ‘मयूरी हॉल’ में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की 135वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, ओबीसी एवं सिस्टा के प्रतिनिधि आदि ने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मनोज कुमार ने कहा कि संविधान कैसे नागरिकों को सशक्तीकरण प्रदान करता है। उनकी रचना वर्तमान काल में भी सामाजिक न्याय एवं समानता के मुहिम को प्रेरित करती रहती है।
मौके पर शंकर नागाचारी ने अपने सम्बोधन में डॉ अंबेडकर के इस कथन को दोहराया कि ‘जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए’। कहा कि जीवन का वास्तविक मूल्य प्रसिद्धि या भौतिक सफलता में नहीं, बल्कि उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने, सकरात्मक प्रभाव डालने और सामाजिक न्याय और दूसरों के उत्थान के लिए स्वयं को समर्पित करने में निहित है।
इस अवसर पर अजय कुमार ने समानता, समता और न्याय पर जोर दिया। कहा कि जाति, वर्ग या पृष्ठभूमि से परे एक निष्पक्ष, समावेशी समाज बनाने के लिए अधिकारों में समानता के साथ अवसरों में समानता होनी चाहिए।
इस अवसर पर केएम डार्विन, गोरेलाल पासवान, एसके रवि, के रविदास और राजेश साव आदि ने डॉ अंबेडकर की जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने सभी नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता और सम्मान को कायम रखने वाले कानूनों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस अवसर पर डॉ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोतिगता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK