चाईबासा में दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूवा की उपस्थिति एवं सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद व दिशा की अध्यक्ष जोबा माझी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मझगांव विधायक निरल पूरती, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, मनोहरपुर विधायक जगत माझी, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष, विभिन्न प्रखंड प्रमुखों समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत में विगत बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की गई, साथ ही जिले में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं की उपस्थिति में योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकाधिक लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने पर जोर दिया गया।

सांसद जोबा माझी ने पेयजल विभाग को निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए हर घर तक नल से जल की आपूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी जानकारी मांगी कि अब तक जिले के कितने घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। साथ ही, खराब पड़े हैंडपंपों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश भी दिए गए।

सांसद ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे सरकारी योजनाओं की प्रगति की जमीनी स्तर पर जांच करें, ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पीडी आईटीडीए जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त प्रवीण करेकट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पंचायत प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK