वंचित युवाओं को बेकरी कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रहा सीएमपीडीआई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के भुवनेश्‍वर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-7 ने अपने सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत कौशल विकास संस्थान-भुवनेश्वर (एसडीआई-बी) में 40 वंचित और बेरोजगार युवाओं के लिए बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-7 के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार भर सहित एसडीआई-बी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रंजन भौमिक की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को व्यावहारिक बेकरी कौशल से लैस करने एवं उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमशीलता क्षमता को बढ़ाना है। उद्घाटन के उपरांत गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशिक्षुओं से बातचीत की। उन्हें प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने और कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह पहल समावेशी विकास के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता और हाशिए पर पड़े समुदायों के कौशल निर्माण और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में इसके निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK