रांची। आईआईएम रांची ने आईएमएस गाजियाबाद के विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट प्रोग्राम ‘द आर्ट, क्राफ्ट एंड साइंस ऑफ मैनेजमेंट’ तैयार किया है। इसके पहले बैच की शुरुआत 8 अप्रैल, 2025 को हुई। इसमें आईएमएस गाजियाबाद के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) के विद्यार्थी शामिल हुए।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा की प्रारंभिक और नेतृत्वकर्ता के गुण के लिए जरूरी गुणों से प्रेरित किया जायेगा। प्रशिक्षण सत्र की औपचारिक शुरुआत डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कसल्टेंसी प्रो. अमित सचान, प्रोग्राम डायरेक्टर – प्रो. मनीष कुमार और प्रो. अंबुज आनंद की उपस्थिति में हुई।
प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. अंबुज आनंद ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रोग्राम की विशेषता से रू-ब-रू कराया। बताया कि आज किसी भी कार्यक्षेत्र में प्रबंधन कौशल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में विद्यार्थियों को फाइनांस, ह्यूमन रिसोर्स, एकाउंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता समेत अन्य जरूरी कौशल की जानकारी होनी चाहिये।
स्थापित कंपनियां कर्मचारी में प्रबंधकीय समस्या समाधान कौशल तलाशती है, जो समस्या की पहचान कर उनका विश्लेषण कर प्रभावी समाधान दे सकें। इसी उद्देश्य से आईआईएम रांची ने ‘द आर्ट, क्राफ्ट एंड साइंस ऑफ मैनेजमेंट’ सर्टिफिकेट प्रोग्राम को तैयार किया है।
प्रो. मनीष कुमार ने आईआईएम रांची की शैक्षणिक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शिक्षा व्यक्ति में किसी भी समस्या का हल निकालने का मौलिक दृष्टिकोण तैयार करता है। इसके लिए प्रबंधकीय गुणधर्मों की जानकारी होना जरूरी है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी-थ्री प्लान्स ऑफ मैनेजमेंट : इंफॉर्मेशन, पीपुल एंड एक्शन, ऑर्गेनाइजेशन कम्यूनिकेशन, दुविधा व समस्या को चिह्नित करने व उनके हल तलाशने की प्रक्रियाओं से गुजरेंगे।
डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कसल्टेंसी प्रो. अमित सचान ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स का भरपूर लाभ उठाने और ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा दी। इसके बाद आईएमएस गाजियाबाद के विद्यार्थियों ने एक ग्रुप फोटोग्राफी कर अपने शैक्षणिक यात्रा को यादगार बनाया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK