CCL : पिपरवार में जल शोधन संयंत्र शुरू, बचड़ा टाउनशिप को मिली नई जीवनधारा

झारखंड
Spread the love

बचरा (पिपरवार) सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र के पुराने जल शोधन संयंत्र के नवीनीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसकी क्षमता 0.75 मिलियन गैलन प्रतिदिन है। इस संयंत्र को 1992 में चालू किया गया था। तब से पहली बार इसका इतने व्यापक स्तर पर पुनरुद्धार हुआ है। यह संयंत्र बचरा टाउनशिप की जीवनरेखा है, जो 2000 से अधिक परिवारों, क्षेत्रीय अस्पताल, डीएवी स्कूल, पुलिस स्टेशन जैसे अति आवश्यक संस्थानों को पेयजल उपलब्ध कराता है।

स्वच्छ जल की आपूर्ति

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का नेतृत्व सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एनके. सिंह और निदेशक (मानव संसाधन) एच.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। श्री सिंह ने कंपनी के मूलभूत सिद्धांतों को दोहराते हुए कहा कि स्वच्छ जल की आपूर्ति कर्मचारी और उनके परिवारों का मौलिक अधिकार है। सीसीएल इसके लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। निदेशक (मानव संसाधन) ने इसे मानव संसाधन कल्याण की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम बताया।

तकनीकी सहयोग से कायाकल्प

संयंत्र के नवीनीकरण की ज़िम्मेदारी प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम मेकॉन को सौंपी गई। उसने पुराने और क्षतिग्रस्त फिल्टर बेड, एरेटर, क्लैरिफ्लोक्युलेटर और पंपों का कायाकल्प किया। इसके साथ ही जल प्रवाह और शुद्धिकरण प्रणाली को नए सिरे से डिजाइन किया गया, ताकि संयंत्र अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सके।

पुनरुद्धार के बाद निरीक्षण

इस संयंत्र को 29 अप्रैल को फिर से चालू किया गया। इसके बाद एरिया कंसल्टेटिव कमेटी और एरिया वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने इसका दौरा किया। उन्होंने संयंत्र की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और सुझाव भी दिए। उपस्थित जनसमूह में कर्मचारियों से लेकर यूनियन प्रतिनिधि और कल्याण बोर्ड के सदस्य तक शामिल रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (कल्याण एवं सेवाएं) राजेश मोहन एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि एवं कल्याण बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

शुद्ध पेयजल की आपूर्ति

महाप्रबंधक (पिपरवार) श्री संजीव कुमार ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सीसीएल ना केवल शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि वितरण तंत्र-विशेषकर पाइपलाइनों-की हालत को सुधारने के लिए भी कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य है कि नल तक स्वच्छ और निरंतर जल पहुंचे।

10 पुराने संयंत्रों का नवीनीकरण

सीसीएल पूरे कोलफील्ड क्षेत्र में 10 पुराने जल शोधन संयंत्रों का नवीनीकरण और 6 नए संयंत्रों की स्थापना का कार्य भी कर रहा है। यह कदम ना केवल तकनीकी दृष्टि से, बल्कि सामाजिक कल्याण के दृष्टिकोण से भी ऐतिहासिक है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *