रांची सहित देश के इन केंद्रों में डॉपलर मौसम रडार लगाने की योजना

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश भर में नए रडार लगाने की योजना बनाई है। इसमें हिमाचल प्रदेश के लाहुल और स्पीति में एक रडार भी शामिल है। रायपुर, मैंगलोर, रांची, लक्षद्वीप, मालदा, औरंगाबाद, बालासोर, संबलपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, रूपसी और पोर्ट ब्लेयर में संभावित रूप से 12 सी-बैंड डॉपलर मौसम रडार (डीडब्ल्यूआर) लगाए जाएंगे।

पुणे, कोलकाता, पूर्णिया, वाराणसी, वायनाड, भुवनेश्वर, धारवाड़, लाहौल और स्पीति, अलीगढ़, आज़मगढ़, झाँसी, लखनऊ में अस्थायी रूप से 12 संख्या में एक्स-बैंड डीडब्ल्यूआर लगाए जाएंगे।

उत्तर पूर्व के लिए जोरहाट, तेजपुर, आइजोल, नामसाई, सिलचर, इंफाल, दीमापुर, मंडला टॉप, मध्य अरुणाचल प्रदेश और गुवाहाटी में अस्थायी रूप से 10 एक्स-बैंड डीडब्ल्यूआर लगाए जाएंगे।

इसके अलावा, मिशन मौसम के तहत देश भर में 53 रडार (8 एस-बैंड, 20 सी-बैंड और 25 एक्स-बैंड) भी स्थापित करने की योजना है, ताकि पूरे देश को रडार कवरेज के तहत लाया जा सके। डीडब्ल्यूआर के स्थानों का निर्धारण मौजूदा डीडब्ल्यूआर नेटवर्क कवरेज में अंतराल वाले क्षेत्रों पर विचार करके किया गया है।

ऊपर बताए गए रडार कवरेज में प्रस्तावित सुधार के अलावा मिशन मौसम के तहत विंड प्रोफाइलर, रेडियो सॉन्ड/रेडियो विंड, माइक्रोवेव रेडियोमीटर आदि जैसे अन्य अवलोकन प्रणालियों की भी योजना बनाई गई है। अवलोकन नेटवर्क में सुधार के साथ-साथ मिशन मौसम के तहत उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे की तैनाती, उन्नत पृथ्वी प्रणाली मॉडल, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) प्रौद्योगिकियों का एकीकरण आदि विभिन्न समय-सीमाओं पर पूर्वानुमानों में सुधार करने में मदद करेगा, विशेष रूप से स्थान-विशिष्ट अघोषित पूर्वानुमान (कुछ घंटों तक का पूर्वानुमान) से लेकर 3 दिनों तक की छोटी दूरी के पूर्वानुमान में।

मौसम मिशन के कार्यान्वयन से (i) देश में होने वाली सभी मौसम संबंधी घटनाओं को पकड़ने और उन पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी, ताकि कोई भी मौसम प्रणाली अनदेखी न रह जाए; (ii) तूफान, बिजली, तेज हवा आदि जैसे चरम मौसम की भविष्यवाणी की आवृत्ति को 3 घंटे से घटाकर 1 घंटे तक किया जा सकेगा; (iii) लघु और मध्यम अवधि के मौसम पूर्वानुमान की सटीकता में लगभग 5-10% सुधार होगा; और (iv) प्रमुख मेट्रो शहरों में वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान में लगभग 5-10% सुधार होगा।

अगले 2-3 वर्षों में पूरा देश रडार कवरेज के अंतर्गत होगा। यह जानकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *