संसद में उठा सीसीएल, बीसीसीएल और कोल इंडिया का मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने संसद में सीसीएल, बीसीसीएल और कोल इंडिया का मामला उठाया। सांसद ने केन्द्रीय कोयला मंत्रालय से कोल इंडिया, सीसीएल और बीसीसीएल द्वारा कॉरपोरेट समाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत झारखंड़ में किये गए कार्यों की जानकारी मांगी।

श्री प्रकाश के सवालों के जबाब में केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले तीन वितीय वर्ष में झारखंड़ में सीसीएल द्वारा तीन सुलभ शौचालयों का निर्माण, नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल, रांची में कैथ लैब और संबंधित फर्नीचर व चिकित्सा उपकरणों की संस्थापना, जागरुकता पैदा करने और झारखंड के दो प्रचालन जिलों (चतरा एवं लातेहर) में मासिक धर्म कप वितरित करने के लिए नवप्रवर्तनशील मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम, पलामू में रोगी को ले जाने के लिए एम्बुलेंस प्रदान किया गया है।

बीसीसीएल के द्वारा पहला कदम स्पेशल स्कूल, धनबाद के 200 दिव्यांग छात्रों के लिए पौष्टिक भोजन, शैक्षिक जागरुकता और आत्मनिर्भरता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है।

श्री प्रकाश के दूसरा सवाल किया कि सीसीएल और बीसीसीएल के द्वारा कितने विस्थापितों को पिछले दो वर्षों में पुनर्वासित किया गया है। इसके जबाब में जी.किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में सीसीएल और बीसीसीएल द्वारा पुनर्वासित किए गए विस्थापित व्यक्तियों की संख्या क्रमशः 649 व 99 है। इसके अतिरिक्त, इसी अवधि के दौरान बीसीसीएल और झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) द्वारा क्रमशः 274 बीसीसीएल परिवारों और 168 गैर विधिक स्वामित्व धारक (एन-एलटीएच) परिवारों का पुनर्वास किया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *