रांची। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में अमावस्या के अवसर पर श्री श्याम प्रभु का महास्नान कराया गया। प्रातः 5 बजे मंदिर के पट खुलने पर 5:30 बजे की मंगला आरती के बाद मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में महास्नान विधि विधान से कराया गया। मंदिर के आचार्य ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ बाबा को दूध दही गंगाजल शहद के मिश्रण से स्नान कराया।
इसके बाद रूह गुलाब के इत्र से मसाज कर पंचमेवा का भोग लगाया गया। बाबा श्याम को एवं सभी देवी देवताओं को आज नवीन वस्त्र पहनकर बड़े ही सुंदर रूप से सजाया गया। कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब रजनीगंधा तुलसी दल पीला गेंदा की मोटी मोटी मालाओं से बाबा श्याम अद्भुत रूप में सजाया गया।
उदय शंकर गौतम, कोमल कुमारी, प्रेम शंकर गौतम, साधना देवी, सान्वी कुमारी, सुनिधि कुमारी, अनमोल कुमार ने महास्नान अनुष्ठान की सभी सेवा सभी देवताओं को नवीन पोशाक बागा विशेष श्रृंगार व पंचमेवा भोग की सेवा निवेदित की। श्रृंगार के बाद पंचमेवा का भोग लगाया गया एवं श्रृंगार आरती की गई। प्रातः 8:30 बजे के श्रृंगार आरती में सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।
जय जय जय खाटू के वाशी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम के भजनों के साथ भक्तों ने हाजिरी लगा अपने इष्ट देव के आगे अरदास मांगी।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 149वां श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, उपमंत्री अनिल नारनौली, सच्चिदानंद सहाय, निर्मला सहाय, प्रशांत सिन्हा, अनुराधा सहाय, कृष्ण कुमार, वैभव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग का भजन गायन किया। उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने ‘आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी’ के स्वर में स्वर मिलाकर भक्ति भावना से ओत प्रोत होकर ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने का अनुरोध किया।
खाटूनरेश बजरंगबली शिव परिवार लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ जी गुरुजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित किया गया। सहाय परिवार ने सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भंडारे का समय होते-होते श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भर गया एवं हरमू रोड में भक्तजनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। खाटूनरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था । प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के बीच अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया।
श्री श्याम मंदिर में निर्मित प्रसाद में आज के भंडारे में कढ़ाई की पूरी आलू कद्दू का मिक्स झोलदार सब्जी केसरिया जलेबी एवं टॉफी के प्रसाद वितरण किया गया। लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने प्रसाद प्राप्त किया। श्री श्याम भंडारे का प्रसाद अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में शुद्धता के साथ निर्मित किया गया था ।
श्री श्याम भंडारे में अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, कमलेश साव, राहुल मारू, वेद भूषण जैन, पप्पू राहुल अग्रवाल सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।
मंगलवार को 147वां सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होगा। उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।